भगवानपुर में मंदिर में तोड़फोड़ के बाद सांप्रदायिक तनाव, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
- हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, गांव में पुलिस बल तैनात
हरिद्वार, 27 दिसंबर (हि.स.)। रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर थाना अंतर्गत मोहितपुर गांव के एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि पुलिस ने तोड़फोड़ के आरोपित जुबेर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने मंदिर परिसर में घुसकर पवित्र शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया इसके बाद पूरे गांव में आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के
मोहितपुर गांव में आज अपराह्न जुबैर नाम के एक युवक ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इस तोड़फोड़ में मंदिर में स्थित शिवलिंग और अन्य मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है। मंदिर में सुबह जुबैर को तोड़फोड़ करते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहितपुर गांव एक मुस्लिम बहुल गांव है। जहां दो दिन पहले मुस्लिम समाज का इज्तमा आयोजित किया गया था। इज्तमा में आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे। जिसके दो दिन बाद आज सुबह जुबैर नाम के एक युवक ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इस तोड़फोड़ में मंदिर में स्थित शिवलिंग और अन्य मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए जुबेर को देख लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। गांव और आसपास के क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए मौके पर काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की सूचना पर आसपास के हिंदू संगठन के लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले तीन युवक थे। जिनमें से दो युवक मौके से फरार हो गए हैं।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के अनुसार एक युवक द्वारा ही मंदिर में नुकसान पहुंचाया गया है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर कड़ी विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर घटना के पीछे की वजह पता करने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



