हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में महाधिवक्ता कार्यालय के लिए समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 31 जनवरी को होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यायर्थियों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे।
राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर 16 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। स्पष्ट किया कि सभी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे उन्होंने अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र में निर्देशित बिंदुओं का पालन करने को कहा
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



