हिमाचल के ऊना के चार युवकाें की पंजाब में सड़क हादसे में मौत

ऊना, 10 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक क्षेत्र के गांव चलेट में शनिवार उस समय मातम पसर गया, जब पंजाब के होशियारपुर–दसूहा मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में गांव के चार लोगों की मौत की खबर सामने आई। यह हादसा हरियाणा के भूंगा गांव के पास उस समय हुआ, जब एक कार और पंजाब रोडवेज की बस के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर HP-72-6869 में सुखविंदर सिंह (45), सुशील कुमार (46), ब्रिज कुमार (38) और अरुण कुमार (45) सवार थे, जो सभी गांव चलेट के रहने वाले थे और अपने भतीजे अमित कुमार को रोजगार के सिलसिले में विदेश भेजने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान अड्डा दोसड़का के पास दसूहा से होशियारपुर की ओर जा रही पंजाब रोडवेज की बस से उनकी कार की टक्कर हो गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में सुखविंदर सिंह, सुशील कुमार, ब्रिज कुमार और अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सुखविंदर सिंह पूर्व सैनिक थे, ब्रिज कुमार स्कूल बस में कंडक्टर के रूप में कार्यरत थे, अरुण कुमार ऑटो चालक थे और सुशील कुमार निजी नौकरी करता था। चारों मृतक आपस में चचेरे भाई थे और एक ही परिवार से थे, जिससे गांव में शोक और भी गहरा हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करने का फैसला किया है। इस घटना के बाद गांव चलेट और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल