हरोली में 29 को बिजली कट, एक दर्जन गांवों में आपूर्ति ठप्प

ऊना, 28 दिसंबर (हि.स.)। हरोली के विद्युत उपमंडल दुलेहड़ के अंतर्गत आते क्षेत्र में 29 दिसंबर दिन सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग दुलेहड़ के एसडीओ ई. नरेश कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि 29 तारीख को 33/11 के.वी. उपकेंद्र गोंदपुर बूल्ला में 11 केवी गोंदपुर-दुलैहड़ फीडर, 11 केवी गोंदपुर-बीटन फीडर, 11 केवी गोंदपुर-पूबोवाल फीडर, 11केवी गोंदपुर सिंगा (इंडस्ट्री न 1), 11 केवी इंडस्ट्री नंबर दो की मुरम्मत एवं रखरखाव हेतु विद्युत सप्लाई सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बंद रहेगी। अतः विद्युत उपमंडल दुलैहड़ के अधीन आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतो, दुलैहड़, हीरां-नगर, भंडियारां, गोंदपुर-जयचंद, गोंदपुर-बूल्ला, बीटन, सिंगा, छेत्रा, पूबोवाल, हीरा, कुठार बीत, पोलिया बीत, और हलेडा-बिलना की विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी। उन्होंने लोगो से सहयोग की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल