102 ग्राम चिट्टे के साथ युवक अरेस्ट

ऊना, 08 जनवरी (हि.स.)। बंगाणा थाना के अंतर्गत लाठियाणी के समीप पुलिस ने एक युवक को 102 ग्राम चिट्टे के साथ अरेस्ट किया है। जानकारी मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव नलूट लठियाणी के समीप नाका लगाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 102 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद की गई। आरोपी की पहचान विशाल निवासी जखेडा जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को इस गंभीर समस्या से मुक्त किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल