ऊना में अवैध लकड़ी तस्करी का खुलासा, सात वाहन पकड़े

ऊना, 29 नवंबर (हि.स.)। अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ अम्ब वन रेंज की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार देर रात लगाए गए दो अलग-अलग नाकों के दौरान टीम ने सात वाहनों को पकड़ लिया, जिनमें भारी मात्रा में शीशम सहित अन्य प्रजातियों की लकड़ी लदी हुई थी।

वन विभाग के अनुसार अम्ब-नादौन रोड पर पांच वाहनों को कब्जे में लिया गया, जबकि गरेट टीम ने दो अन्य वाहनों को पकड़ा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लकड़ी बंगाणा और कांगड़ा-हमीरपुर के ज्वालामुखी व रंगस क्षेत्रों से लाई जा रही थी। यह लकड़ी पंजाब में बेचने की कोशिश की जा रही थी, जिससे तस्कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे।

वन विभाग ने इसे अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करी गिरोह का बड़ा खुलासा बताया है। विभाग की त्वरित कार्रवाई से तस्करों की कोशिशें नाकाम हो गईं और नाके में दबोच कर सभी वाहनों को कब्जे में लिया गया।

अम्ब वन रेंज के रेंजर राहुल ठाकुर ने बताया कि यह कार्रवाई डीएफओ ऊना के दिशा-निर्देशों पर की गई। सभी वाहनों को लकड़ी सहित सीज़ कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि वन संपदा की सुरक्षा विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और अवैध तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल