थाने में महिला कर्मी से गैंगरेप की झूठी पोस्ट, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

ऊना, 11 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाना अम्ब के अंतर्गत विनय कुमार प्रधान ग्राम पंचायत चुरुडू ने पुलिस थाना अम्ब में शिकायत दर्ज करवाई कि इसे मालूम हुआ कि फेसबुक के माध्यम से सौरव वसरा नाम के यूजर द्वारा थाना अम्ब को बदनाम करने के लिए झूठी टिप्पणी करी गई है कि अम्ब के चुरुडू में हुई शर्मनाक घटना थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मी के साथ गैंगरेप।

इस घटना से नारी सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अंब थाने में भी महिला सुरक्षित नहीं है। ये घिनौना अपराध पुलिस की वर्दी पर सवाल उठा रहा है कि रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं जो शिकायतकर्ता ने इस टिप्पणी के वारे में अपने तौर पर भी पूछताछ करी तो पाया गया कि इस तरह की कोई भी घटना चुरुडू में घटित न हुई है ।

सौरव बसरा द्वारा अपनी फेस बुक आईडी से सोशल मीडिया द्वारा इस गलत व झुठी टिप्पणी करके पुलिस थाना अम्ब व थाने के मुलाजमान को बदनाम करने हेतू ये टिप्पणी लिखी गई है।

एसपी अमित यादव ने इस सन्दर्भ में बताया कि सौरव बसरा नामक उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस व आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल