लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अनियंत्रित टैंकर ने आधा दर्जन वाहनो को रौदा, आठ घायल
- Admin Admin
- Dec 10, 2025


सुलतानपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में बुधवार शाम लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित टैंकर ने एक साथ करीब आधा दर्जन वाहनों को रौंदा है। जिसमें टैम्पो, फोर व्हीलर और बाइकें शामिल हैं। सभी वाहनों के परखच्चे उड़ गए। करीब आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उग्र भीड़ को शांत कराते हुए घायलों को सीएचसी पहुंचाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा बाईपास के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने सबसे पहले एक बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिसे घसीटते हुए लगभग 500 मीटर दूरी पर टैंकर ने एक टेंपो में टक्कर मारी, जिसमें तीन से चार लोग सवार थे। उसके बाद लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर बेदूपारा शिव मंदिर के पास दुकान के पास स्कॉर्पियो डिजायर और दो बाइक को टक्कर मारते हुए रोड के किनारे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर हादसा होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और टैंकर चालक को पीटने का प्रयास करने लगी जो गाड़ी में ही फंसा था। लेकिन पुलिस ने सभी को शांत कराया।
हादसे में लगभग 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां तीन से चार लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हीरामती निवासी कोथरा थाना चांदा, सुखराम, विपिन भेलूपुर वाराणसी, रोशन सिंह अरौला प्रयागराज, रवि कोथरा थाना चांदा, प्रतीक तिवारी सराय थाना चांदा, सुशील कुमार चांदा, अनुभव तिवारी सराय चांदा और सौरभ घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



