अंडर 19 गर्ल्स हॉकी की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया प्रस्थान

अजमेर, 31 दिसम्बर(हि.स.)। शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन भगवानगंज अजमेर की हॉकी गर्ल्स टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

विद्या भारती अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2025 मथुरा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन भगवानगंज अजमेर की अंडर-19 गर्ल्स हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर एस जी एफ आई (स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया) में विद्या भारती का नेतृत्व करेगी।

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आगामी 2 जनवरी को एस जी एफ आई ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित होगी।

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-19 गर्ल्स की टीम टीम का नेतृत्व कैप्टन माया विश्नोई करेंगी । कोच श्रीमती पल्लवी, सुश्री अचला शर्मा एवं बलवीर सांमरिया होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर विजय होने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह दहिया ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देकर मंगल कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष