सारण को मिला राज्य में प्रथम स्थान एसएसपी डॉ कुमार आशीष हुए सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 30, 2025

सारण, 30 दिसंबर (हि.स.)। छपरा मानव तस्करी, बाल श्रम और महिलाओं के शोषण के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान “ऑपरेशन नया सवेरा” में सारण पुलिस ने पूरे बिहार में परचम लहराया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सारण जिले को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।
मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय के अपराध अनुसंधान विभाग कमजोर वर्ग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 31 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक चले इस विशेष अभियान में सारण पुलिस ने असाधारण सफलता हासिल की थी। पुलिस ने विभिन्न ऑर्केस्ट्रा और थिएटर समूहों में बंधक बनाकर रखी गई 29 नाबालिग एवं बालिग लड़कियों को शोषण के चंगुल से मुक्त कराया। अनैतिक देह व्यापार और मानव तस्करी में लिप्त कई संगठित अपराधी गिरोहों को ध्वस्त किया गया।
एसएसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थानों ने समन्वित छापेमारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने सारण पुलिस की कार्यकुशलता की प्रशंसा की।
सम्मान प्राप्त करने के बाद एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि यह उपलब्धि पूरी सारण पुलिस टीम के कठिन परिश्रम और सेवा भावना का परिणाम है। उन्होंने दोहराया कि सारण पुलिस समाज के कमजोर वर्गों की रक्षा और संगठित अपराध के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



