रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)।
रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों से सम्बंधित समीक्षा किया। इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम डीसी ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली। डीसी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग व पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न आपूर्ति के संबंध में प्रखंडवार रूप से जानकारी ली। साथ ही खाद्यान्न की रखरखाव के लिए बनाए गए गोदाम के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने डीसी को आपूर्ति विभाग की ओर से चल रही योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक के दौरान डीसी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को राशन कार्ड के लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही इस संबंध में संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करने का निर्देश डीसी ने दिया।
धान अधिप्राप्ति के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से डीसी को जानकारी दी गई की दो लाख क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध अब तक जिले में लगभग 64000 क्विंटल धान अधिप्राप्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर धान अधिप्राप्ति के तहत हो रहे सभी कार्यों का नियम अनुसार कार्य होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीसी ने पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को ससमय राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को मिल रहे लाभ की जानकारी लेने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीसी ने हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री मंत्री दाल-भात योजना आदि की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान अंचल अधिकारी चितरपुर, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



