यमुनानगर, 14 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब जगाधरी के मटका चौक क्षेत्र में वाल्मीकि मंदिर के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष से अधिक आंकी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय मंदिर के सामने सड़क किनारे एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा गया। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सिटी थाना जगाधरी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के कपड़े गीले थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड और नशे की हालत मौत का कारण हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है, जहां पहचान के लिए उसे 72 घंटे तक मोर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही, आसपास के थानों को सूचना भेजकर गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड से मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक के संबंध में कोई जानकारी रखता है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे। फिलहाल, मामले की हर पहलू से जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



