सिरसा, 21 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव रामगढ़ के पास राजपुरा माइनर से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। रविवार को स्थानीय लोगों ने राजपुरा माइनर में एक लाश देखी और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 45 साल है और शव गली-सड़ी अवस्था में है। पहचान के लिए शव को नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस आसपास के थाना में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। उधर, डबवाली शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला बाथरूम में अचेत अवस्था में मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्तपाल पहुंचाया है। मृतक महिला के पति राकेश मोंगा ने बताया कि शनिवार देर शाम को वह घर पहुंचा तो घर में अंधेरा छाया हुआ था और पत्नी मोनिका कहीं दिखाई नहीं दी। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था।
आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया जहां मोनिका अचेतावस्था में पड़ी थी। उसने पड़ोसियों को बुलाकर मोनिका को बाहर निकाला और अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि गैस गीजर से निकली गैस या ऑक्सीजन की कमी के कारण महिला की मौत हुई हो। डबवाली के शहर थाना प्रबंधक अनिल सोढ़ी ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मौत के असली कारणों का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चल पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



