केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे आज
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
गुवाहाटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अपने दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने के बाद पत्रकारों को बताया कि अमित शाह रात्रि के 11:00 बजे गुवाहाटी के बरझाड़ स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से खानापाड़ा के कोईनाधरा पहाड़ पर स्थित राज्यिक अतिथिशाला में रात्रि विश्राम करेंगे।
सोमवार सुबह 9 बजे गृह मंत्री गुवाहाटी के बोरागांव स्थित शहीद स्मारक पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहां से गृह मंत्री बटद्रवा जाएंगे, जहां वे श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थान पर विकसित किए गए परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद अमित शाह गुवाहाटी में गुवाहाटी पुलिस के नवनिर्मित आयुक्तालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे अमित शाह खानापाड़ा कृषि विद्यालय के पास नवनिर्मित विष्णु ज्योति कला मंदिर (पांच हजार आसन युक्त अत्याधुनिक प्रेक्षागृह) का उद्घाटन करेंगे तथा यहां विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम को गृह मंत्री वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



