केंद्रीय मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं, विभिन्न मांगों के सौंपे ज्ञापन
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपे।
पैरामेडिकल भर्ती संघर्ष समिति 2025 के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में लंबित पैरामेडिकल भर्तियों को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। समिति ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि राजस्थान में लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, ऑप्थो टेक्नीशियन एवं डेंटल टेक्नीशियन जैसे महत्वपूर्ण कैडर्स में भारी संख्या में प्रशिक्षित बेरोजगार उपलब्ध हैं, इसके बावजूद से नियमित भर्ती नहीं की जा रही है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि राज्य बजट 2025-26 के बिंदु संख्या 60 के अंतर्गत 1500 पैरामेडिकल पदों की घोषणा की गई है, जबकि जमीनी आवश्यकता को देखते हुए इन पदों को बढ़ाकर 4000 किया जाना अत्यंत आवश्यक है। समिति ने वर्ष 2018 एवं 2022 की भर्तियों की तर्ज पर पद वितरण करते हुए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। समिति के डूगंरराम बेनिवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग रखी कि नर्सिंग ऑफिसर (12000 पद), एएनएम (5000 पद) पदों पर भर्ती की जाए।
वहीं राजस्थान अस्थाई नर्सेज संघर्ष समिति जोधपुर के नेतृत्व में गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके निजी आवास पर मुलाकात कर नर्सेज भर्ती 12000 पदों पर व पैरामेडिकल के 4000 पदों पर मेरिट बोनस अंक के आधार पर जारी करवानें को लेकर ज्ञापन दिया और विस्तृत रुप से चर्चा कर पुरी जानकारी दी। रितेश सिसोदिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में राकेश दाधीच, मुकेश चौधरी, पवन नैनीवाल, ललित चौहान, लोकेश बागड़ी, महेंद्र मेघवाल, मोहम्मद फारुख उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



