हिसार : कर्मचारियों की मांगों पर कार्यकारी अभियंता से मिला यूनियन प्रतिनिधिमंडल
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
कार्यकारी अभियंता ने कर्मचारियों की मांगों का जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन
: सुशील कुमार खुंडिया
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी
मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की ग्रामीण ब्रांच का प्रतिनिधिमंडल कर्मचारियों की मांगों
को लेकर ब्रांच प्रधान सुशील कुमार खुंडिया के नेतृत्व में सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी
मंडल नंबर एक की कार्यकारी अभियंता से मिला।
ब्रांच प्रधान सुशील कुमार खुंडिया ने बताया कि कार्यकारी अभियंता के साथ बहुत
ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। कार्यकारी अभियंता ने कर्मचारियों की मांगों का जल्द
समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी अभियंता
से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा
को लेकर उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड करने की मांग की। इसको लेकर कार्यकारी अभियंता ने
आश्वासन दिया कि डाटा जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।
ब्रांच प्रधान ने बताया कि यूनियन ने अधिकारी के समक्ष के समक्ष कौशल रोजगार
निगम व टर्म अप्वाइंटी कर्मचारियों को डांगरी व जूते का भुगतान करना, कौशल रोजगार कर्मचारियों
का पद नाम बदला जाए, कौशल रोजगार कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा पत्र जारी करवाया जाए, कौशल रोजगार निगम व टर्म अप्वाइंटी कर्मचारियों
के ईएसआई कार्ड जल्द बनवाए जाएं व सभी जलघरों पर एक नियमित कर्मचारी नियुक्त किया जाए,
सभी जलघरों पर शौचालय का निर्माण किया जाए व सभी जलघरों पर सेफ्टी उपकरण उपलब्ध करवाए
जाएं।
ब्रांच प्रधान सुशील कुमार खुंडिया ने कहा कि यदि कार्यकारी अभियंता ने जल्द
मांगों का समाधान नहीं किया तो यूनियन कड़ा फैसला लेने को मजबूर होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी
उक्त अधिकारी की होगी। इससे पूर्व यूनियन ब्रांच की आम सभा की बैठक यूनियन कार्यालय
में प्रधान सुशील कुमार खुंडिया की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर ब्रांच सचिव प्रदीप कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान राजेंद्र खारडिया, कैशियर
राकेश झाझड़िया, गुजवि प्रधान रामनिवास पाली, हांसी ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान संदीप, हांसी
ब्रांच सचिव प्यारे लाल, परमवीर, अंग्रेज सिंह, राहुल, रिशाल सिंह, राजेश, चानन, रामपाल
व अशोक कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



