संगठन सरकार के साथ चर्चा से संतुष्ट नहीं

इटानगर, 19 दिसंबर(हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के स्वदेशी युवा संगठनों ने शुक्रवार को राज्य सरकार के साथ कथित अवैध मस्जिदों और मदरसों तथा अवैध प्रवासियों से संबंधित मुद्दों पर हुई बैठक के नतीजों पर असंतुष्टि जताई है।

आज इटानगर मे अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नटुंग के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, अखिल अरुणाचल प्रदेश स्वदेशी युवा संगठन (एपीआईओ) के अध्यक्ष तारो सोनम लियाक ने कहा कि संगठन चर्चा से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं और कार्यकारी बैठक के बाद जल्द ही आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

लियाक ने कहा कि सरकार ने मौखिक रूप से कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसमें साप्ताहिक बाजारों को बंद करना और अवैध मस्जिदों और अन्य निर्माणों के खिलाफ कदम उठाना शामिल है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कितनी गंभीर है? बैठक में नही दिख रहा था।

लियाक ने दावा किया कि हमारा लक्ष्य बांग्लादेशियों और अवैध प्रवासियों से राज्य को मुक्त कराना है, लेकिन सरकार व्यावहारिकता की बजाय केवल बातों पर ही निर्भर है। वे कुछ नहीं कर पाएंगे। हमारी प्राथमिकता अपने राज्य को बचाना और उसे बांग्लादेशियों से मुक्त करना है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि युवा संगठनों का पूरा ध्यान अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी हितों की रक्षा पर केंद्रित है।

संगठनों की मांगों में आईसीआर में कथित तौर पर अवैध जामा मस्जिद और मदरसे के निर्माण को तुरंत रद्द करना, राजधानी क्षेत्र से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हटाना, वैध जामा मस्जिदों को मान्यता देना और आईसीआर और पड़ोसी क्षेत्रों जैसे दोइमुख और होलोंगी में साप्ताहिक बाजारों पर तुरंत प्रतिबंध लगाना शामिल है।

इस बीच, गृह मंत्री नाटुंग ने कहा कि युवा संगठनों के साथ हुई बातचीत “सार्थक” रही। नाटुंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी