गड्ढे में उतराया मिला अज्ञात वृद्ध का शव, सनसनी

मीरजापुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। जमालपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर माफी गांव में गुरुवार की देर शाम उस समय हड़कम्प मच गया, जब रेलवे पुलिया के पास पानी से भरे गड्ढे में एक 75 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव तैरता मिला। राहगीरों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक लाल रंग की शर्ट पहने था और आंखों पर चश्मा लगा हुआ था, जबकि नाक से खून बहने के निशान पाए गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला गड्ढे में डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है। पहचान कराए जाने का प्रयास जारी है और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा