सिरसा, 27 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने सदैव किसान, कमेरे, गरीब, नौजवान सहित सभी वर्गों के हितों को प्राथमिकता देते हुए सर्वोच्च रखा और हमेशा उनके लिए कार्य किया। यही वजह है कि पूरे देश की राजनीति में उनका एक अलग नाम व अलग छवि है। अभय चौटाला शनिवार को सिरसा जिले के गांव पन्नीवालामोटा में चौ. देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के न केवल कर्जे माफ किए बल्कि उनकी फसलों के उचित भाव दिलवाए। साथ ही प्रदेश में हरिजनों के लिए गांव-गांव चौपालों का निर्माण करवाकर उन्हें सामाजिक रूप से लाभान्वित किया। वृद्धों के लिए पेंशन का प्रावधान व घुमंतु जाति के बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्हें प्रतिदिन स्कूल जाने पर एक रुपया देने, किसानों के खेतों से मंडियों तक फसल ले जाने वाले ट्रेक्टरों को व्यवसायिक वाहनों की श्रेणी से हटवाकर उन्हें गड्डा घोषित करने सहित कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया कि समाज का हर वर्ग उससे लाभान्वित हुआ।
अभय ने कहा कि चौ. देवीलाल ने कभी भी राजनीतिक पदों का लालच नहीं किया और इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री पद ठुकराकर बतौर उपप्रधानमंत्री रहते हुए देशवासियों की सेवा की। अभय चौटाला ने इनेलो शासनकाल के दौरान प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्यों को भी गिनवाया। इनेलो के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने ग्रामीणों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल जैसी शख्सियतों से मूल्य, सिद्धांतों जैसे गुणों को आत्मसात करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप बेनीवाल, हरमीत सिंह पंडोरीवाला, इंद्रपाल सहारण, गंगाराम ढाका, मंदर सिंह, जेपी कंग, बनवारी पंडित, इंद्रपाल कसवां, योगेश सहारण, हरिराम, हरिराम ओढ, अनिल कसवां व रामकुमार डूडी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



