प्रतिबंधित पशु अवशेष मिलने पर हंगामा, थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिल्हौर थाना क्षेत्र के गढ़नपुर इलाके में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर हिन्दू संगठनों के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई। मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार भी पहुंचे। उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
घटना सोमवार देर रात की है जब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें यह दावा किया गया कि गढ़नपुर इलाके में एक खेत में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले हैं। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर कई थानों का फ़ोर्स भी मौके पर पहुंचा लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक कंपनी पीएसी भी तैनात कर दी गयी है। साथ ही चिकित्सकों को बुलाकर अवशेषों की जांच कराई गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि कब्रिस्तान की दीवार से सटा हुआ शाकिर का खेत है। उसी खेत में टीन शेड का घेरा बनाकर अवषेषों को रखा गया था। उसी के बगल में रहमान का गोदाम है। जिसमें भी कुछ अवशेष पाए गए हैं। लोगों ने इसके पीछे पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।
हालांकि घटना के बाद से ही रहमान और शाकिर मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर भी मौके आ पहुंचे। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मामले की जांच कर अगले 48 घण्टों के अंदर दोषियों को गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने भाजपा, बजरंगदल, विहिप आरएसएस कार्यकर्ताओं से सहयोग की मांग करी है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। जो भी दोषी है उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज करेगी। इसके अलावा बिल्हौर थाने की पुलिस लापरवाही भी देखने को मिली है। जिसके चलते बिल्हौर थाना इंचार्ज अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हल्का प्रभारी आफताब आलम और हेड कॉन्स्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



