ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पूर्व प्रधान समेत दो की मौत

मौके पर मौजूद पुलिस बलमृतक संतोष यादवमृतक संदीप यादव

आजमगढ़, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में

जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार कस्बे में बीती रात तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब नौ बजे दो युवक आज़मगढ़ की ओर से अपाचे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। वे गंभीरपुर कस्बे में पहुचे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूर्व प्रधान संतोष यादव 38 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव निवासी ग्राम सिंघड़ा थाना गंभीरपुर और 32 वर्षीय संदीप यादव पुत्र अमिताभ यादव निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बरदह के रूप में हुई है।

हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीछा कर ट्रेलर समेत चालक को को पकड़ लिया तथा थाने ले आई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि बीती रात एक ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रेलर चालक और खलासी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान