जीआरपी दरोगा को पांच हजार की घूस लेते एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

कानपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जनपद में भ्रष्टाचार निरोधक दल (एंटी करप्शन टीम) ने साेमवार काे जीआरपी में तैनात दरोगा को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठेकेदार की शिकायत के आधार पर यह करवाई की गई है। अब उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।

कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की अनवरगंज पुलिस चौकी बनी हुई है। इसी चौकी में मूलरूप से मथुरा के रहने वाले आरोपित जीआरपी दरोगा प्रेमचंद की तैनाती है। अनवरगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। फिरोजाबाद टूंडला थाना क्षेत्र के बड़ा कुआं इलाके में रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि वह ई-रिक्शा के माध्यम से प्लेटफार्म तक सामान लाने और ले जाने का काम करते हैं। इसी बीच दरोगा ने उनसे कहा कि यदि प्लेटफार्म तक ई-रिक्शा लेकर आना है तो उन्हें पांच हजार रुपये प्रति महीना देना होगा।

इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय ने अपनी टीम के साथ मिलकर प्लेटफार्म नंबर एक के किनारे पैदल पुल के नीचे घूस लेते हुए रंगे हाथों दराेगा काे दबोच लिया। इसके बाद कोतवाली थाने में आरोपित दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। अब उन्हें मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।

एंटी करप्शन इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय ने बताया कि दरोगा द्वारा घूस लिए जाने के सारे साक्ष्य जैसे सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्डिंग समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप