नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, जान से मारने की धमकी का आरोप
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
औरैया, 15 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के थाना अयाना क्षेत्र से नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम लखनपुर निवासी सुखवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर संतोष कुमार नामक व्यक्ति पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार संतोष कुमार, निवासी मतरामपुर जनपद इटावा (हाल निवासी खानपुर फफूंद, औरैया) से उसका पूर्व परिचय था। आरोप है कि संतोष कुमार ने राजस्व विभाग में दो भाइयों की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 दिसंबर 2024 को 25 लाख रुपये नगद ले लिए।
सुखवीर सिंह ने बताया कि 30 नवंबर 2024 को उसने बैंक ऑफ बड़ौदा से 19 लाख रुपये निकाले थे, जबकि शेष 6 लाख रुपये घर में रखे थे। आरोपी ने न तो चेक से पैसे लेने स्वीकार किए और न ही अपने बैंक खाते में रकम जमा करवाई।
पीड़ित का आरोप है कि 14 अगस्त 2025 को आरोपी द्वारा एक इकरारनामा भी कराया गया, जिसमें नौकरी न लगने की स्थिति में ब्याज सहित रकम वापस करने की बात लिखी गई थी। इसके बावजूद न तो नौकरी लगी और न ही धनराशि वापस की गई।
जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी और उसके पुत्रों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थाना अयाना में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
इस संबंध में थाना प्रभारी अयाना जयप्रकाश पाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



