नगरपालिका इंटर कॉलेज नलकूप पर तैनात संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत

शरीर पर मिले गंभीर चोटों के निशान

औरैया, 30 दिसंबर हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नगरपालिका इंटर कॉलेज परिसर में नलकूप पर कार्यरत एक संविदा कर्मी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान किशन गुप्ता (20 वर्ष) पुत्र अशोक गुप्ता, निवासी गोविंद नगर के रूप में हुई है। वह नगरपालिका के नलकूप पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।

बीती रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर किशन गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में 50 शैय्या जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही औरैया सदर कोतवाली पुलिस, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तथा फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे मामला और भी संदिग्ध प्रतीत होने लगा।

मृतक के पिता अशोक गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार