बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
बांदा, 16 जनवरी (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पावन आगमन पर आयोजित होने वाली श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। आज 16 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक मवई बाईपास चौराहे के समीप आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा, शांति एवं यातायात प्रबंधन की विस्तृत योजना तैयार की गई है।
प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को सुपर जोन, जोन एवं सेक्टरों में विभाजित किया है। प्रत्येक जोन व सेक्टर में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही पूरे आयोजन की निगरानी के लिए सुपर जोनल व्यवस्था भी लागू की गई है, जिससे समन्वय के साथ कार्य किया जा सके।
कार्यक्रम स्थल के भीतर मंच क्षेत्र, वीआईपी क्षेत्र, सामान्य श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास द्वार, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कंट्रोल, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, ग्रीन रूम तथा आपात सेवाओं से जुड़े स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। वहीं कार्यक्रम स्थल के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अलग-अलग मार्गों पर विशेष यातायात जोन बनाए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थलों, खोया-पाया केंद्र, मेडिकल कैंप, फायर सेफ्टी तथा अन्नपूर्णा स्थल जैसी व्यवस्थाओं को भी प्रशासनिक निगरानी में रखा जाएगा। इसके अलावा वीआईपी रूट, हेलिपैड क्षेत्र और अतिविशिष्ट अतिथियों की आवाजाही को लेकर अलग से व्यवस्थापन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है। आयोजन स्थल पर आपदा विशेषज्ञों की तैनाती रहेगी, जो भीड़ प्रबंधन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहेंगे।
जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में तैनात सभी अधिकारी और मजिस्ट्रेट निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण करेंगे और आपसी समन्वय बनाए रखते हुए आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे।
जिलाधिकारी जे रीभा ने स्पष्ट किया है कि यह विशाल धार्मिक आयोजन आस्था और श्रद्धा का केंद्र है, ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



