पार्षदों और महापौर पुत्र विवाद को लेकर प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से की गई शिकायत
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
कानपुर, 04 जनवरी (हि.स)। जनपद में भाजपा पार्षदों और महापौर पुत्र के बीच चल रहा विवाद अब किसी से छुपा नहीं रह गया है। रविवार को मोतीझील में आयोजित मंडलीय सरस मेला 2026 कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस दाैरान वार्ड 37 के पार्षद पवन गुप्ता के समर्थक (सभी संतलाल हाता के निवासी) प्रभारी मंत्री से मिलकर महापौर के पुत्र की शिकायत की मांग करने लगे और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे। अन्तत: चार लोगों को प्रभारी मंत्री ने बुलाकर उनकी शिकायतों को सुना।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महापौर प्रमिला पांडेय के बेटे अमित पांडेय उर्फ बंटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शनकारी रोशन लाल कुरील ने बताया कि हाते में करीब तीन हजार लोगों की आबादी है। बावजूद इसके वहां पर शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं महापौर पुत्र उनकी जगह पर कब्जा कर शॉपिंग मॉल बनवाना चाहते हैं। यही कारण है कि वहां पर विकास कार्य नहीं होने दिया जा रहा है। वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर हमारे क्षेत्रीय भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने इस मुद्दे को नगर निगम सदन में रखा तो उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया।
मोनी गौतम ने बताया कि हम सभी इलाकाई लोग अपनी समस्या के निस्तारण लो लेकर मंत्री से मिलने आये थे लेकिन यहां पर भी पुलिस प्रशासन की ओर से हमें रोक लिया गया है। हालांकि काफी देर बाद हमारे साथ आये लोगों में केवल चार लोगों को ही मंत्री से मिलने की अनुमति मिली थी। हमने पत्र के माध्यम से मंत्री को अवगत करा दिया है। जिसपर उन्होंने जल्द ही इस मामले में निस्तारण कराने की बात कही है।
वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मीडिया कर्मियों द्वारा पूछा गया तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



