26 जनवरी तक घाटमपुर गौशाला का शुरू हाे जाए संचालन : डीएम
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए गौशालाओं का निर्माण शासन की एक महत्वपूर्ण नीति है। जनपद के दूरस्थ क्षेत्र घाटमपुर में इस गौशाला के निर्माण से नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को भी आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद घाटमपुर ध्यान दें कि 26 जनवरी तक गौशाला का संचालन प्रारम्भ कराना सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिए।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज नगर पालिका परिषद घाटमपुर द्वारा निर्माणाधीन वृहद कान्हा गौशाला का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का गहन जायजा लिया, जो संतोषजनक एवं बेहतर पाई गई।
उन्होंने निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत सराहनीय है तथा इस गौशाला का मॉडल जनपद की अन्य गौशालाओं में भी अपनाया जाना चाहिए।
यह गौशाला नगर पालिका परिषद घाटमपुर द्वारा निर्मित की जा रही है। कार्य प्रारम्भ की तिथि 26 अक्टूबर 2024 है। परियोजना की कुल लागत लगभग 177.28 लाख रुपये है। गौशाला में लगभग 500 निराश्रित एवं आवारा पशुओं के संरक्षण की क्षमता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



