पुलिस टीम पर हमला करने वाला आरोपित मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
सिपाही को अधमरा कर दरोगा की रिवाल्वर लूटने की घटना में फरार था आरोपित
हमीरपुर 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक आरोपित को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया है। उसके कब्जे से दरोगा की लूटी गई रिवाल्वर, मैंगजीन बरामद की है। घायल आरोपित को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सीओ सदर राजेश कमल ने गुरुवार को बताया कि दो दिसम्बर को देर शाम हरौलीपुर पुलिस चौकी का सिपाही आशीष कुमार मौर्या दो पक्षों के विवाद की शिकायत पर जांच करने गए थे जहां उसे भीड़ ने बंधक बनाकर अधमंरा कर दिया था। सिपाही को बचाने गए चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद के साथ हमला कर उनकी रिवाल्वर व मैंगजीन भीड़ ने लूट लिया था। घटना में उन्नीस लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया था। बताया कि बीती रात कुरारा क्षेत्र के अकौना गांव के जंगल में पुलिस टीम ने आरोपितों की घेराबंदी की तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दुर्गा निषाद नाम का आरोपित गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि इसके कब्जे से दरोगा की लूटी गई नौ एमएम की रिवाल्वर, नौ कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है। इससे पहले दो आरोपितों को पुलिस ने गोली मारकर लंगड़ा किया था। अब तक घटना में शामिल सत्रह लोग जेल जा चुके है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



