एक भी वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूट न पाए : भाजपा जिलाध्यक्ष

कानपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। एक जनवरी को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट सूची अब छह जनवरी को प्रकाशित होगी। एक भी वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूट न पाए। जिन मकानों से अब्सेंट सिफ्टेड व डेथ मतदाताओं दिखाए गए हैं उन मकानों में स्वयंम जाकर कर परीक्षण करना है। यह निर्देश मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित ने दिए।

भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय में नव मतदाता बनाने को लेकर व एसआईआर अभियान में (एएसडी) अब्सेंट, सिफ्टेड, व डेथ वोटर को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि यदि कोई मतदाता ऐसा पाया जाता है जिसका नाम एएसडी सूची में हो तो तुरंत आपत्ती दर्ज करवा कर उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है। इसके अतिरिक्त जिस नव युवा की एक जनवरी 2026 को आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही उनका फॉर्म-6 भरवाकर उनको नव मतदाता बनाना है। इसके लिए कार्यकर्ता घर घर कुंडी खड़का के नव मतदाता से संपर्क कर उसको वोटर बनाने में लग जाए।

बैठक में अवधेश सोनकर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, जन्मेजय सिंह, संतोष शुक्ला, सीमा एमबीए, सतेंद्र पांडेय, प्रमोद विश्वकर्मा, सुनील जायसवाल किरन तिवारी दीपक सिंह राजा, आदि उपस्थित रहे।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप