नगर के कई थानों में पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन केस
झांसी, 08 जनवरी (हि.स.)। नगर में जमीनों पर अवैध कब्जों और धोखाधड़ी के मामलों को लेकर चर्चाओं में रहे सेवानिवृत्त लेखपाल कमलाकांत नायक और उसके साथी बिहारी लाल पालीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एसएसपी के आदेश पर थाना नवाबाद में दोनों के खिलाफ 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर शिव परिवार कॉलोनी निवासी अब्दुल कदीर खान ने एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने होशंगाबाद निवासी बिहारी लाल पालीवाल से एक प्लॉट का सौदा किया था, जिसमें तत्कालीन सेवानिवृत्त लेखपाल कमलाकांत नायक भी शामिल था। पीड़ित के अनुसार सौदे के तहत उसने पहले 13 लाख रुपये और बाद में अन्य रकम भी दी, लेकिन इसके बावजूद उसे न तो प्लॉट मिला और न ही धन वापस किया गया। ठगी से परेशान होकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जहां अदालत ने विपक्षियों को धन वापसी के संबंध में आदेश पारित किए।
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद कमलाकांत नायक ने उन्हें भरोसे में लेकर कहा कि रुपये जल्द वापस मिल जाएंगे, लेकिन षड्यंत्र के तहत उनसे हस्ताक्षर करवा कर न्यायालय में दायर वाद में समझौता करा लिया और कुल 20,21,910 रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के आदेश पर थाना नवाबाद पुलिस ने कमलाकांत नायक और बिहारी लाल पालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुराने मामलों की लंबी फेहरिस्त
यह मामला कोई पहला नहीं है। पूर्व लेखपाल कमलाकांत नायक के खिलाफ नवाबाद, सीपरी बाजार और कोतवाली थानों में पहले से ही धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। कहीं गाड़ी हड़पने, तो कहीं फर्जी चेक देकर लाखों रुपये की ठगी के आरोप हैं। फिलहाल नायक पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन बताए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



