धोखाधड़ी के मामले में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, जेसीबी व स्कॉर्पियो बरामद

झांसी, 25 दिसंबर (हि.स.)। थाना प्रेमनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक जेसीबी व एक महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद की गई है।

प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बल्लमपुर रोड इम्तियाज की पुलिया के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय राज सिंह परमार उर्फ धांसू, यश बंसल तथा फूल सिंह शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि वादी पुनीत प्रताप सिंह ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्तों ने उसकी जेसीबी, ट्रैक्टर स्वराज 855 एवं महिंद्रा स्कॉर्पियो को किराये पर लेने के बहाने अपने कब्जे में लिया और बाद में आपसी साठगांठ कर वाहनों को गिरवी रख दिया। न तो किराया दिया गया और न ही वाहन वापस किए गए। संपर्क करने पर टालमटोल की जाती रही, जिससे वादी को धोखाधड़ी का आभास हुआ।

मामले में थाना प्रेमनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने जेसीबी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गिरवी रखने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से जेसीबी एवं महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया