लॉकअप में हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे कैदी को पीटा,मुकदमा दर्ज

झांसी, 27 दिसंबर (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र में जिला कारगार से न्यायालय में तारीख पेशी पर आए दो बंदियों के बीच लॉकअप में मारपीट हो गई। जिसमें एक बंदी के सिर में चोट लगने पर वह घायल हो गया। लॉकअप प्रभारी ने मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले बंदी के खिलाफ नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारपीट करने वाला शातिर हिस्ट्री शीटर अपराधी है। जिसके विरुद्ध थाना सीपरी बाजार में जमीन कब्जाने, रंगदारी मांगने, फायरिंग करने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज है।

लॉकअप प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष शर्मा ने नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी ड्यूटी लॉकअप में लगी थी। शुक्रवार को जेल से न्यायालय में पेशी पर आए 58 बंदियों को अलग अलग तीन लॉकअप में रखा गया था। शाम करीब साढ़े चार बजे लॉकअप क्रमांक एक से शोरगुल की आवाज आने पर वह पुलिस कर्मियों के साथ अंदर पहुंचे तो देखा कि बंदी यादवेंद्र सिंह यादव निवासी पाल कॉलोनी ने बंदी सचिन गुप्ता निवासी हजरयाना थाना शहर कोतवाली के साथ मारपीट कर दी जिससे सचिन के सिर में चोट आ गई। लॉकअप प्रभारी ने शनिवार काे बताया कि आरोपित यादवेंद्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया