60 लाख के मोबाइल चुराने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार

-कानपुर, बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं शातिर

-देश के अन्य शहरों में दे चुके हैं। चोरी की घटना को अंजाम

कानपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। बीती सात दिसंबर को गोविंदनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल शॉप से करीब 60 लाख रुपये की कीमत के 113 स्मार्ट फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कानपुर, बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं। उनका एक साथी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने मंगलवार देर रात प्रेस वार्ता कर बताया कि गोविंदनगर स्थित नीरज बलेचा की कृष्णा मोबाइल के नाम से दुकान है। शातिर चोरों ने बीती सात दिसंबर को शातिर चोरों ने दुकान का शटर उठाकर करीब 60 लाख रुपये की कीमत के 113 मोबाइल चुराए और फरार हो गए थे। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी थी।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस की तीन टीमों ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की सहायता से 17 दिनों तक चोरों का पीछा करते हुए कानपुर, लखनऊ, बिहार और नेपाल समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। उन सभी से पुलिस ने चोरी का सौ प्रतिशत माल भी बरामद किया है।

पकड़े गए शातिरों में घोड़ासहन मोतीहारी पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला मुबीन, प्रमोद पासवान, मुकेश, परसा नेपाल निवासी कृष्णा और बजरिया कानपुर निवासी शोएब को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी बिहार का रहने वाला असलम अभी भी फरार है। शातिरों ने बताया कि चोरी के इन मोबाइलों को वह नेपाल में बेचते थे। इसके अलावा शातिर भारत के कई शहरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जब पुलिस चोरों को पडकने घोड़ासहन गांव गई थी तो वहां के लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला किया था। शातिरों ने इससे मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, लखनऊ और अयोध्या में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह गिरोह हमेशा मोबाइल शॉप, लैपटॉप शॉप और रोलेक्स वाच जैसे शोरूम्स में हाथ साफ कर चुके हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी और पुलिस कमिश्नर की ओर से एक-एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप