बागपत, 15 जनवरी (हि.स.)।
बागपत जनपद की बड़ोत कोतवाली क्षेत्र में शराब पी रहे दो पक्षों में फायरिंग हो गई। फायरिंग में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत अत्यधिक गंभीर होने के चलते रैफर कर दिया गया है। बड़ोत कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना बुधवार देर शाम की है। बडौत कोतवाली क्षेत्र के राज पैलेस के सामने रजवाहे पर बावली गांव निवासी नितिन पुत्र सुभाष अपने साथी गौरव के साथ दिल्ली रोड पर रजवाहे की पटरी पर बैठकर शराब पी रहा था । उनसे ही कुछ दूरी पर बावली निवासी अंकित अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। नितिन और गौरव के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बताया जा रहा है कि अंकित पक्ष ने नितिन और गौरव पर फायरिंग कर दी जिसमें दोनों गोली लगने से घायल हो गए। गौरव के पेट में और नितिन के कमर में गोली लगी है। दोनों को बडौत के अलग - अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पड़ताल में जुट गई।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चल का कहना है कि मामले में लिखित तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिली थी कि दो पक्षों में फायरिंग हुई है। राज पैलेस के सामने रजवाहे पर दो पक्ष शराब पी रहे थे जिनमें पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुरानी रंजिश के चलते ही फायरिंग की घटना हुई है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



