महोबा में जहरीला दाना खिला शिकारी कर रहे पक्षियों का शिकार, डीएफओ ने जांच टीम की गठित
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
महोबा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सर्दी के मौसम में शिकारी सक्रिय हो गए हैं। जोकि देशी विदेशी प्रवासी पक्षियों का शिकार कर रहे हैं। जहरीला दाना देकर पक्षियों का शिकार करने के मामले में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग एक्शन में आया है, जहां वनाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई है। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के गांव भुजपुरा निवासी ग्रामीण धर्मेंद्र, देवी सिंह, हरी सिंह, गोविंद, मनमोहन समेत अन्य लोगों ने जनपद मुख्यालय पहुंच डीएम गजल भारद्वाज से गांव में शिकारियों के द्वारा अनाज में जहरीला पदार्थ मिलाकर शिकार करने को शिकायत की थी। जहां उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में गौरैया, बाज, डकोर, डोकिया समेत अन्य सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है।
शिकारी अपने चुनिंदा पक्षियों को खाने के लिए ले जाते हैं और शेष वहीं खेतों में ही पड़े रहते हैं, जिनसे अन्य जानवरों को खतरा बना रहता है साथ ही ग्रामीणों को भी संक्रमण का डर बना हुआ है।
प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि गांव में टीम को भेजकर मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जहां जहरीला दाना खाने से उनकी मौत की पुष्टि हुई है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



