जिले के 40 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं करेंगे अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
महोबा, 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अब अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए जिले भर के 40 विद्यालयों को चुना गया है। जिनमें स्पेस लैब तैयार कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने समीक्षा कर 15 दिनों के अंदर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के द्वारा परिषदीय स्कूली छात्र छात्राओं के हित को लेकर बड़ा प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर जिले के कबरई ब्लॉक के 17 , चरखारी के 12 जैतपुर के 3 व पनवाड़ी के 8। स्कूलों को चिन्हित किया गया है। जहां खनिज न्यास से इन स्कूलों में एक-एक कक्ष को स्पेस साइंस एंड इनोवेशनल लैब ( अंतरिक्ष प्रयोगशाला ) के रूप में तैयार कराया जाएगा। इन सबको भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) से जोड़कर स्थापित किया जाएगा। जिसको लेकर डीएम गजल भारद्वाज के द्वारा सभी चिन्हित स्कूलों के प्रधानाचार्यों व संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर 15 दिनों के अंदर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।जिससे छात्र छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी मिल जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



