भीषण शीत लहर में आलू मंडी सातनपुर में आलू की आवक बड़ी
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
फर्रुखाबाद,23 दिसंबर (हि.स.)।
एशिया प्रसिद्ध आलू मंडी सातनपुर में मंगलवार को आलू की जबरदस्त आवक देखने को मिली। मंडी पूरी तरह भरी हुई नजर आई। आलू की बढ़ती आवक से आगामी दिनों में भाव गिरने के आसार नजर आए।
आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीरकुमार उर्फ रिंकू वर्मा ने बताया कि आज इस सीजन की अब तक की सबसे अधिक आवक दर्ज की गई। मंडी में करीब 160 ट्रक आलू की आमद हुई। जिससे पूरे परिसर में चहल-पहल बनी रही।
मंडी में आलू के भाव अपेक्षाकृत स्थिर रहे। अधिकांश आलू की बिक्री 501 से 601 रुपये प्रति कुंतल के दायरे में हुई। व्यापारियों के अनुसार मध्यम क्वालिटी के आलू की मांग अधिक रही। जबकि अच्छे ग्रेड के आलू भी सामान्य भाव पर बिके। अधिक आवक के बावजूद भाव में किसी तरह की बड़ी गिरावट नहीं देखी गई। बीते सोमवार को आलू 651 रुपये कुंतल बिका था। किसान अरविंद राजपूत का कहना है किलगातार बढ़ रही आवक के कारण मंडी में दबाव तो है। फिलहाल भाव संतोषजनक बने हुए हैं। वहीं आढ़तियों का मानना है कि यदि इसी तरह आवक बनी रही तो आने वाले दिनों में भाव पर असर पड़ सकता है। फिलहाल सातनपुर मंडी में रौनक बनी हुई है और कारोबार सुचारु रूप से चल रहा है। घने कोहरे और भीषण शीत लहर में किसान आलू खोद कर मंडी में ला रहा है।
जिला आलू विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि अगैती फसल का आलू किसान खोद कर उसी खेत मे दूसरी फसल लेने के लिए खुदाई में जुटा हुआ है। जिस बजह मंडी में आवक बढ़ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



