शराब ठेके के सेल्समैन से 3.90 लाख की लूट करने वाले छह लुटेरे गिरफ्तार

-पूर्व में ठेके से निकाला गया सेल्समैन शिवम निकला घटना का मास्टरमाइंड

कानपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरुवार को शराब ठेके के सेल्समैन से 3.90 लाख रुपए की लूट करने वाले छह लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 173000 नकद, पांच मोबाइल, स्कूटी, ऑटो और कार भी बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि बिधनू का रहने वाला अंकित तिवारी स्वरूप नगर स्थित एक शराब ठेके में सेल्समैन है। 25 दिसंबर की देर रात वह हर्ष नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब ठेके से 3.90 लाख रुपये लेकर निकला ही था। तभी पीछे से आए सीएनजी ऑटो ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच ऑटो से उतरकर एक युवक उससे झगड़ा करने लगा। जबकि दूसरा बचाव करने लगा। भीड़ का फायदा उठाकर एक आदमी उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। जिसकी डिग्गी में रुपये रखे थे।

आनन-फानन में पीड़ित ने थाने पहुंचकर खुद के साथ हुई घटना की शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में घटना को वर्कआउट करने के लिए सर्विलांस समेत चार टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ककवन निवासी राम यादव, ज्ञान सिंह, शिवम, सोनू, समीर और शिवम पाल उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना का मास्टरमाइंड समीर और शिवम थे। आरोपित शिवम पीड़ित अंकित के साथ उसी शराब ठेके में काम करता था। करीब एक महीने पहले शराब में मिलावट करते हुए रेंज हाथों पकड़ा गया था। जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।

आगे उन्होंने बताया कि लूट कांड में संलिप्त आरोपित शिवम 17 दिसंबर को पूरे रूट की रेकी करने गया था। इस बात का खुलासा उसके मोबाइल लोकेशन से हुआ। इसके बाद शिवम और समीर ने लूट की पूरी साजिश रची थी। घटना में शामिल समीर की ऑटो थी। दोनो ने अपने साथ अन्य चारों को भी शामिल कर लिया। इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया था। लूट करने कब बाद सभी आगरा और फिर मथुरा भाग गए थे। वापसी के दौरान पुलिस ने सभी को धर दबोचा। आरोपित समीर और शिवम के खिलाफ पूर्व में पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप