पूर्व छात्रों के अनुभवों से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित करता है ‘स्मृति संगम’ : बृजमोहन कुमार सिंह

कानपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। स्मृति संगम का उद्देश्य विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व छात्रों को एक साझा मंच पर एकत्रित करना है, ताकि वे अपने अनुभवों, संघर्षों और सफलताओं को वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकें। यह आयोजन न केवल अतीत की यादों को सहेजने का अवसर प्रदान करता हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को प्रेरणा, मार्गदर्शन और आत्मविश्वास भी देता है। यह बातें रविवार बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने कही।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कॉलेज में रविवार को स्मृति संगम समारोह (पूर्व छात्र सम्मेलन) का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन उन स्मृतियों, संबंधों और मूल्यों का उत्सव है, जो विद्यालय और उसके पूर्व छात्रों के बीच जीवन भर का सेतु बनकर जुड़े रहते हैं। इस छात्र सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्मृति-साझाकरण सत्र, सम्मान समारोह तथा संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गये। पूर्व छात्रों द्वारा अपने विद्यालयीन जीवन की अनुभूतियां साझा की गयी, जिससे पूरा वातावरण भावुकता, उल्लास और अपनत्व से परिपूर्ण हो उठा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के पूर्व आचार्य आचार्याओं ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह एवं उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव ने पूर्व आचार्य विद्यासागर त्रिपाठी, अर्चना द्विवेदी, संतोष दीक्षित, श्याम नारायण द्विवेदी, आरती जोशी, रामबाबू बाजपेयी, दिनेश मिश्रा, कृष्ण कुमार कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, मंजू आदि पूर्व शिक्षकों को उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया एवं पूर्व छात्रों का स्वागत किया।

इस अवसर पर अनेक रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने उपस्थित वर्तमान छात्रों को सफलता के गुण भी बताये। विद्यालय प्रांगण के उन्मुक्त वातावरण में सम्पन्न स्मृति संगम में पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे से मिलकर विद्यालय के नवीनतम वातावरण में विभिन्न व्यंजनों का आनन्द भी लिया। सभी पूर्व छात्रों ने अपने विद्यार्थी जीवन की पुरानी यादों को शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। विद्यालय की छात्राओं खुशी, पिहू, आग्रिका, कनिष ने कार्यक्रम का संचालन किया।

विद्यालय के शुरुआती कई बैचों के पूर्व छात्र-छात्राएं एक बडे़ समूह में विद्यालय प्रांगड़ में पहुंचे और खुशियों का इजहार करते हुए ऐसे आयोजन के लिए विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। 1992 बैच के पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्य व कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व एवं वर्तमान आचार्य-आचार्याओं को शाल एवं माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कई पूर्व छात्रों ने कविता पाठ, गीत आदि प्रस्तुत किये। विद्यालय की वर्तमान छात्रा ब. शैली गुप्ता ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। अन्य कई छात्रों ने अपने भाव व्यक्त करते हुए अपने अनुभव बांटे एवं विद्यालय की शिक्षा, अनुशासन और संस्कार पद्धति की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप