म्यांमार के तीन संदिग्ध हिरासत में, दिल्ली–जम्मू कनेक्शन पर सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी

कानपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ विवेक वर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक महिला समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह तीनों म्यांमार बर्मा के रहने वाले हैं। जो पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से राजधानी दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली से यह तीनों जम्मू जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जांच एजेंसियों के हवाले कर दिया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

आयुक्त ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक युवती समेत तीन संदिग्ध कानपुर के रास्ते राजधानी दिल्ली की ओर जा रहे हैं। पुलिस में उन्हें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान भाषा का अंतर होने की वजह से इसकी सूचना राजकीय रेल पुलिस, आईबी, एलआईयू, इंटेलिजेंस ब्यूरो, आर्मी इंटेलिजेंस समेत अन्य जांच एजेंसियों को दी गई।

एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान यह साबित हुआ कि यह तीनों म्यांमार बर्मा के निवासी हैं। साल 2017 में यह लोग बांग्लादेश से आए थे। जिनमें से एक व्यक्ति 2024 से असम में निवास कर रहा था। जो इन दोनों को अपने साथ जम्मू लेकर जा रहा था। जांच एजेंसी द्वारा तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आगे उन्होंने बताया कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है क्योंकि अभी भी तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप