बैरिकेडिंग तोड़कर तीन पुलिसकर्मियों को रौंदने वाले बीटेक के दो छात्र गिरफ्तार, तीन फरार

पुलिस की गिरफ्त में छात्र

कानपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। बीते मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान बैरिकेडिंग्स तोड़ते हुए तीन पुलिसकर्मियों को रौंदने वाले कार सवार बीटेक के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके तीन साथी अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अटल घाट चौकी प्रभारी संजय कुमार औए दरोगा पूरन सिंह पुलिस बल के साथ गंगा बैराज पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्नाव की तरफ से एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की हुंडई औरा गाड़ी तेजी से आ रही थी,जिसे उन्हाेंने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय तेजी से पुलिस पर ही चढ़ा दी।

इस घटना में रास्ते लगी बेरिकेडिंग उछलकर पुलिस कर्मियों को जा लगी, जिससे दो दरोगा संजय कुमार, पूरन सिंह और होमगार्ड हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए तीनों को हेल्थ वाले भर्ती कराया गया। जहां दोनों दरोगाओं की पैर की हड्डी टूट गई,जबकि होमगार्ड के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है।

आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मथुरा निवासी कार चालक श्याम सुंदर और बिधनू निवासी अभिजीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा बिहार का रहने वाला प्रशांत, चित्रकूट निवासी हिमांशु मिश्रा और एक अन्य साथी फरार हैं। छात्रों ने बताया कि बीते मंगलवार को परीक्षा देने के बाद हम सभी जश्न मनाने के लिए पार्टी करने गए थे। शराब पार्टी करने के बाद वापस हॉस्टल जा रहे थे। तभी रास्ते में पुलिस चेकिंग देखी। नशे में होने की वजह से सभी डर गए थे। इसलिए गाड़ी भगाने के प्रयास में यह घटना कारित हुई।

फिलहाल पुलिस ने छात्रों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप