महिला कांस्टेबल के साथ लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार, साथी फरार

कानपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। बीते रविवार को सीसामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला कांस्टेबल से लूट करने वाले लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी अभी भी फरार है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सिविल लाइंस स्थित महिला थाने में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात महिला कांस्टेबल 28 दिसंबर की सुबह अपनी ड्यूटी समाप्त कर चमनगंज स्थित अपने आवास जा रही थीं। तभी उनके ऑटो से उतरते ही स्कूटी सवार दो अज्ञात लुटेरे झपट्टा मारकर उनका पर्स ले उड़े।

पीड़िता ने इस घटना की सूचना देते हुए सीसामऊ थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया। उसने बताया कि पर्स में दस हजार रुपये नकद, ब्लूटूथ डिवाइस और कुछ आवश्यक दस्तावेज थे। चूंकि यह मामला महिला कांस्टेबल के साथ लूट से जुड़ा हुआ था। इसलिए डीसीपी सेंट्रल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच को सक्रिय किया।

पुलिस टीम ने सर्विलांस की सहायता से करीब 300 कैमरों को खंगालते हुए कंघी मोहाल थाना बजरिया निवासी मारूफ को महिला कांस्टेबल के आधार कार्ड, परिचय पत्र, 1400 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी अभी भी फरार है। लुटेरे ने बताया कि वह एक चप्पल के कारखाने में मजदूरी करता है। शनिवार देर रात को उसने अपने साथी के साथ शराब पार्टी की। पैसे खत्म होने के बाद उन्होंने रात भर रेकी की और रविवार की सुबह दोनों ने घटना को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप