महोबा, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक महिला ने एक युवक पर धोखे से ले जाकर बंधक बना दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। किसी तरह भागकर अपनी जान बचा वापस पिता के पास आई, जहां उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने बताया कि उसका विवाह 7 साल पहले हमीरपुर जिला के चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। जहां भूपेंद्र नाम का युवक अकसर ससुराल में आता जाता रहता था। कुछ दिनों बाद वह मायके आई।
मायके में भूपेंद्र आया और कहा कि पति की तबियत खराब है तुम साथ चलो। भरोसा मानकर वह चली गई। जहां वह उसे अपनी रिश्तेदारी में ले गया और बंधक बना दुष्कर्म करता रहा। बताया कि आरोपित पहले से ही शादी शुदा है और उसने उसके आधार कार्ड पर भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। जिसकी भनक लगते ही वह किसी तरह भागकर पिता के पास पहुंची ।
रविवार को थाना प्रभारी पनवाड़ी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है, जहां उसने खुद ही अपनी मर्जी से जाने और वापस आने की बात बताई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



