बरेली, 12 दिसंबर (हि.स.) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के सींच पर्यवेक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने बताया कि साल्वेशन आर्मी रोड निवासी शिकायतकर्ता दिलीप ने शिकायत की थी कि उनकी पुत्री के नाम कृषि भूमि का मुआवजा दिलाने के एवज में आरोपित सींच पर्यवेक्षक ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संगठन की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार दोपहर 1:37 बजे मीरगंज में एसबीआई एटीएम के सामने आरोपित को रिश्वत लेते दबोच लिया। मौके से पूरी रकम बरामद की गई।
प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने बताया आरोपित के खिलाफ थाना सीबी गंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



