बाराबंकी, 14 जनवरी (हि.स.)। जनपद बाराबंकी के थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा सुबह तड़के मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया गया। एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की भोर पहर जैदपुर पुलिस टीम द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग की जा रही थी कि भनौली नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध आपराधिक व्यक्ति के होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा गाड़ाबन्दी की कार्यवाही की गई। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गईं जिससे वह घायल हो कर गिर गया। जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी की पहचान मोहम्मद वसीम पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जमलापुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस खोखा बरामद किया गया। उक्त शातिर थाना जैदपुर में यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, बहराइच में चोरी/अवैध शस्त्र बरामदगी/ हत्या के प्रयास, अवैध मादक पदार्थ तस्करी आदि से सम्बन्धित दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



