काशी के प्राचीन व ऐतिहासिक कुओं का जीर्णोद्धार करा रहा नगर निगम
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
वाराणसी, 1 जनवरी(हि.स.)। वाराणसी नगर निगम ने वर्ष 2026 में काशी के प्राचीन व ऐतिहासिक कुओं को सुरक्षित करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल कुओं के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है और आदिविशेश्वर वार्ड में कई प्राचीन व ऐतिहासिक कुओं का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण हो चुका है।
इस संबंध में आदिविशेश्वर वार्ड के पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह ने गुरुवार काे बताया कि काशी के प्राचीन व ऐतिहासिक जनता कूपों या कुओं को वाराणसी नगर निगम की ओर से जीर्णोद्धार व साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। हमारे वार्ड आदिविशेश्वर के हौज कटोरा स्थित पुरुषोत्तम भगवान मंदिर प्रांगण में ऐतिहासिक कूप गोदावरी का अंश बड़ी संख्या में आस्थावान पुरुषोत्तम मास में दीप जलाकर अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं, उसके जीर्णोद्धार का कार्य हुआ है।
पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में मोहल्ला भूलेटन में पंचायती कुआं और बेनिया बाग स्थित राजनारायण पार्क के सामने के ऐतिहासिक कुआं का सुंदरीकरण का कार्य भी हो चुका है। वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों को प्रस्ताव देकर मैंने इन कुओं के जीर्णोद्धार के लिए कहा था। वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी व नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का इस कार्य के लिए आभार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



