-हादसे में एक दरोगा का टूटा पैर, होमगार्ड और एक दरोगा घायल
कानपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के गंगा बैराज के पास चेकिंग कर रहे दो दरोगा और एक होमगार्ड को तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। हादसे में एक दरोगा और होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि दूसरा दरोगा मामूली रूप से जख्मी है।
मंगलवार देर रात कोहना थाने की अटल घाट चौकी प्रभारी संजय कुमार गंगा बैराज पर फोर्स के साथ रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नवाबगंज से गंगा उन्नाव की तरफ से बैराज की ओर आ रही एक कार पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। हालांकि कार सवार ने पहले तो कर की रफ्तार धीमी की लेकिन फिर तेजी से बैरियर उड़ाते हुए भाग निकले। जिससे बैरियर उछलकर पुलिसकर्मियों को जा लगा। हादसे में कोहना थाने में तैनात दरोगा पूरन सिंह, होमगार्ड हरिप्रकाश और चौकी इंचार्ज संजय कुमार उसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद पुलिस फोर्स ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह मौके से भाग निकले। उधर घायल पुलिस कर्मियों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच में सामने आया कि दरोगा पूरन सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया है। जबकि चौकी प्रभारी संजय सिंह व होमगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इसके अलावा जिस गाड़ी ने टक्कर मारी है। उसकी तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। देखने से ऐसा लगता है कि कार सवार कोई अपराध करके भागने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



