मीरजापुर में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस को सूचना दिए बगैर परिवार ने किया अंतिम संस्कार
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
मीरजापुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
राजगढ़ गांव में रहने राजू (28) घर के बडेरे में रस्सी के सहारे फांसी पर झूल गया। शोर सुनकर पत्नी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतारकर एक निजी अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मीरजापुर रेफर कर दिया। मीरजापुर ले जाते समय रास्ते में राजू की मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष दया शंकर ओझा ने बताया एक युवक ने फांसी लगाकर जन दी है। लेकिन इस मामले में परिवार के लोगों ने कोई सूचना थाना पुलिस को नहीं दिया हैं। अगर कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



