बांदा: कपड़ा व्यापारी की मार्ग दुर्घटना में मौत

बांदा, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बेटी की ससुराल से लौट रहे कपड़ा व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई।

बबेरू कस्बे के कमासिन रोड स्थित प्रभाकर नगर मोहल्ला निवासी राजबहादुर उर्फ राजा कुशवाहा (45) घर पर ही कपड़ों की दुकान चलाते थे। गुरुवार रात बांदा से घर वापस लौटते समय कस्बे के एक स्कूल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी ले जाया गया। इसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से परिजन उन्हें बांदा के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर दोबारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चचेरे भाई आशीष ने बताया कि 30 नवंबर को राजबहादुर की बेटी की शादी बांदा में हुई थी। वे उसी के ससुराल से वापस घर लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया।

बबेरू कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत ने शुक्रवार को बताया कि सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हुई हैं। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह