इंस्टाग्राम पर अभद्र ऑडियो लगा युवती की परिवार समेत की फोटो पोस्ट, केस दर्ज

महोबा, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक युवक ने युवती और उसके परिजनों के साथ कस्बे के ही एक युवक की फोटो जोड़कर अभद्र ऑडियो लगा इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने बताया कि 14 दिसंबर को इंटरनेट में इंस्टाग्राम आईडी और व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पुत्री व परिवार की फोटो के साथ मुहाल के ही एक युवक की फोटो डाल दी, जिससे दोनों परिवारों की सामाजिक छवि धूमिल हो रही है। जिसका ऑडियो क्लिप व स्क्रीन शॉट भी उसके पास मौजूद है। कुलपहाड़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी